गया: फर्स्ट भारत न्यूज़ नेटवर्क चैनल के शुभारंभ होने पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि यह चैनल दिन दुगना और रात चौगुना तरक्की करेगा. सच्चाई से जुड़ी ही खबरों को दिखाएगा. जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य होगा. इसलिए इस चैनल से जुड़े तमाम लोगों को हम बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता.
वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि बहुत सारे चैनल हैं, जो नित्य दिन आमजन की समस्याओं को दिखाने का कार्य करते हैं और सरकार भी इस पर संज्ञान लेती है. पत्रकारिता का यही मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. फर्स्ट भारत न्यूज़ नेटवर्क हमेशा आगे बढ़े ऐसी हमारी शुभकामना हैं.