गया: श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति की एक बैठक समिति के संयोजक संजू साव के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें समिति से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए. जहां लोगों ने रामनवमी पूजा की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
इस दौरान श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति के संयोजक संजू साव ने बताया कि रामनवमी पूजा के दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धर्म की रक्षा के लिए यह शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस शोभा यात्रा में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी कलाकार आएंगे, जो आकर्षक झांकी निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में गया एक बड़ा जिला के रूप में जाना जाता है और हमें उम्मीद है कि पूरे बिहार में गया में जो शोभा यात्रा निकाली जाएगी, वह सबसे बेहतर होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है, उसी के तहत शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो समय सारणी सरकार के द्वारा तय की गई है, उसी के आलोक में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जो भी शोभायात्रा निकलेगी वह आजाद पार्क के सामने से होकर गुजरेगी. इसके बाद देर रात्रि शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है.
बाइट- संजू साव, संयोजक, श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति.