हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान का हुआ शुभारंभ,
प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान ने की शुरुआत.
गया: प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान ने ‘हर घर कांग्रेस का झंडा’ अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता व समर्थक उपस्थित थे.
वही उमैर खान ने कहा कि इस अभियान के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करेंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. कांग्रेस की यह मुहिम प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव लाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच बताने का तेजी से कार्य रही है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का संगठन और मजबूत होगा, जिससे जिले तक इसका प्रभाव नजर आएगा.
उमैर खान ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब बिना मास्क के दिनदहाड़े डकैती कर रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं, और लोग पलायन को मजबूर हैं. गरीबों के लिए शिक्षा किसी दूर के सपने जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में रोजगार, उद्योग, शिक्षा और कानून-व्यवस्था को मुख्य मुद्दा बनाएगी. जनता से संवाद कर कांग्रेस इस बार मजबूत वापसी करेगी.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी और सीटों के सम्मानजनक बंटवारे के साथ मजबूती से मैदान में उतरेगी.
बाइट- उमैर खान, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी.