जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न,
सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र.
गया: जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र सिंह शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभू सिंह ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष प्रकाश रंजन के द्वारा किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवनियुक्त पदधारकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि जिला कमेटी में मोहनपुर के प्रशांत कुमार को प्रवक्ता व गुरारू के शंकर बिगहा के सप्पू कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें 6 लोगों को उपाध्यक्ष, 19 लोगों को महासचिव, 26 लोगों को सचिव बनाया गया है. इसके अलावा जिले के 24 प्रखंडों में चमरडीह के सुनील कुमार शेट्टी को चंदौती, लखनपुर के शैलेश कुमार को मानपुर, मिसिरपुर के गौरव कुमार को टिकारी, पचमहल्ला के अमित चंद्रवंशी को बेलागंज, शंकर बिगहा के सोनू कुमार को गुरारू, जगदीशपुर के शिवम कुमार को कोंच, आदि सहित अन्य लोगों को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
सभी लोगों को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रमाण पत्र सौपा गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करेंगे. साथ ही इनके द्वारा पार्टी को मजबूत किया जाएगा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.