राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का गया में भव्य स्वागत,
प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर किया स्वागत.
गया: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बिहार प्रदेश के कार्यालय नूतन नगर कालीबाड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का आगमन हुआ, जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. शंभू कुमार, एवं राष्ट्रीय महामंत्री बाबु भाई जवेरिया अमूल कंपनीके डायरेक्टर, भोला भाई बिहार भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुए. इन सभी सम्माननीय अतिथियों के आगमन पर संगठन के सभी सदस्यगण अत्यंत उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस किये.
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने परंपरानुसार अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं सम्मान चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुलाकात का उद्देश्य किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और मानवाधिकारों की रक्षा में किसानों की भूमिका को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने किसान कल्याण, जैविक खेती, न्यूनतम समर्थन मूल्य और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे. इस मुलाकात को एक सकारात्मक कदम बताया और भविष्य में किसान हित और मानवाधिकार के संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने का संकल्प लिया. अंत में उपस्थित राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा डॉ. मनीष पंकज मिश्रा को धन्यवाद दिया गया एवं आशीर्वाद के रूप में भाजपा एवं संगठन में और आगे बढ़े,. इसके लिये कामना की.
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, कुंदन कुमार सिंह, शशांक मिश्रा महेश यादव बबलू गुप्ता, मंटू कुमार आदि लोग उपस्थित हुए.
बाइट- मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.