किसान नेता नरेश टिकैत के बयान की भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने कड़ी निंदा की.
गया: राष्ट्रव्यापी किसान नेता नरेश टिकैत के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयान की भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कड़ी निंदा की है. गया जिला भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने किसान नेता नरेश टिकैत के हालिया बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब पूरा देश अपने ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर निर्दोष 26 हिंदुओं की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त कर रहा है, तब नरेश टिकैत का सिंधु नदी को लेकर पाकिस्तान के पक्ष में बयान देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
डॉ. मिश्रा ने कहा कि देशभक्त किसानों को ऐसे फर्जी किसान नेताओं से सावधान रहना चाहिए, जो देश के दुख की घड़ी में भी राजनीतिक एजेंडा साधने के लिए देश विरोधी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं. सिंधु नदी भारतीय संस्कृति और जीवनरेखा का अभिन्न अंग रही है. इस7 पर पाकिस्तान का समर्थन करना न केवल देश के साथ धोखा है, बल्कि शहीदों के बलिदान का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि नरेश टिकैत जैसे लोग किसानों की आड़ में छिपकर देश की एकता और अखंडता को चोट पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे नेताओं को किसान समुदाय और राष्ट्रवादी जनता द्वारा पूरी तरह से बहिष्कृत किया जाना चाहिए. जब पूरा देश 26 हिंदू भाइयों के अमानवीय नरसंहार पर आक्रोशित है, तब इस प्रकार के देश विरोधी बयान असहनीय हैं.
डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के हितों और देश की सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किया है. देश का किसान आज गर्व से उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. वहीं कुछ तथाकथित किसान नेता, जिनकी नीयत पर सवाल उठते रहे हैं, अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े रहें और राष्ट्र विरोधी मानसिकता रखने वाले नेताओं को करारा जवाब दें.
प्रेसवार्ता में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, दीप रंजन प्रसाद वर्मा, सुनील सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.