ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल में मनाया गया मातृत्व दिवस,
कई तरह के प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन.
गया: जिले के गया-फतेहपुर रोड स्थित ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में मातृत्व दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान स्कूल के प्रांगण में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जहां सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य ने कहा कि बड़े ही हर्ष के साथ स्कूल के प्रांगण में मदर्स डे मनाया गया है, साथ ही सभी को सम्मानित भी किया गया है. खासकर छोटे बच्चों के द्वारा मंच पर आकर्षक प्रस्तुति की गई, जहां बच्चों ने संगीत एवं नृत्य में आकर्षक प्रस्तुति की है. कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति गीत संगीत के माध्यम से की गई.
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में सुई धागा गेम में संजू देवी विजयी रही, जबकि हेयर अरेंजमेंट गेम में पिंकी देवी भी विजयी रही. इस दौरान म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया, जिसमें चांदनी देवी विजेता रही.
सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में स्कूल के शिक्षकों का काफी सराहनीय योगदान रहा.