पूर्व डिप्टी सीएम स्व. सुशील मोदी की भाजपा नेताओं ने मनाई प्रथम पुण्यतिथि,
श्रद्धा सुमन किया व्यक्त.
गया: बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय में मनाई गई. जहां नेताओं एवं समर्थकों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सुशील मोदी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा के प्रतीक थे. उन्होंने बिहार में सुशासन की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में राज्य ने वित्त, विकास और प्रशासन के क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की. उन्होंने भाजपा को बिहार की जनभावनाओं से जोड़ने का कार्य किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया.
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का जीवन सादगी, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण था. वे हर वर्ग के लिए कार्य करते थे, विशेषकर किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण के लिए सदैव चिंतित रहते थे. उनके योगदान को भाजपा कार्यकर्ता कभी नहीं भूल सकते. भारत सरकार के द्वारा उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे. श्रद्धा सुमनव्यक्त करने वालों में गोपाल प्रसाद यादव, संतोष ठाकुर, हम पार्टी के सचिव अनिल कुमार यादव, महिला मोर्चा के वरिष्ठ नेत्री राखी अग्रवाल, पुष्पा देवी, निर्मला देवी, आशा देवी, आशा अग्रवाल, पिंकी देवी, रिंकी देवी, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, कुंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.