भाजपा नेता ने पृथ्वीराज सिंह चौहान की जयंती पर किया नमन,
कहा- वीरता और शौर्य के प्रतीक थे पृथ्वीराज सिंह चौहान.
गया: भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने पृथ्वीराज सिंह चौहान की जयंती पर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज सिंह चौहान वीरता और पराक्रम के प्रतीक थे. वे सबसे बड़े महानायक थे. उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी.
उनके जीवन से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. वे शब्द भेदी बाण के विद्वान थे. उन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयां लड़ी और जीती भी. दुश्मन को बंदी बनाकर भी उसे क्षमा कर दिया करते थे. उनके पराक्रम का गौरवशाली इतिहास रहा है. जीवन में लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यही वजह है कि हमलोग उनको श्रद्धा सुमन व्यक्त कर रहे हैं और उनके जीवन से लोगों को सीख लेने की बात बता रहे हैं.
श्रद्धा सुमन व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, हीरा यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, कुंदन सिंह, विजय कुमार उर्फ काला नाग, राणा रणजीत सिंह, सहित कई लोग शामिल हुए.