बुडको की लापरवाही से लोगों के समक्ष पेयजल संकट,
भाजपा नेता मनीष पंकज ने प्रशासन से समाधान की मांग की.
गया: बुडको द्वारा गया जी शहर में नल-जल योजना के तहत कराया जा रहा कार्य पूरी तरह से साकार होता नहीं दिख रहा है. यह योजना जनता की मूलभूत आवश्यकता शुद्ध पीने के पानी को सुनिश्चित कराने के लिए चलाई गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उल्टा है. शहर के कई मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाई तो गई है लेकिन कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं हुई. कई स्थानों पर पाइपों से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं. इससे न केवल जल की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बड़ी चिंता की बात यह है कि आज भी गयाजी के कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाई ही नहीं गई है. भीषण गर्मी के इस मौसम में जब जल की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है, तब उन क्षेत्रों में लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश बगवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि नल-जल योजना को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां-जहां पाइपलाइन से पानी का रिसाव हो रहा है, वहां तत्काल मरम्मत कराई जाए और गड्ढों को भरा जाए. इसके साथ ही जिन मोहल्लों में अब तक पाइपलाइन नहीं पहुंची है, वहां अविलंब गर्मी की गंभीरता को देखते हुए कार्य प्रारंभ किया जाए. डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि गया जी शहर का ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और ऐसे में शहर की बुनियादी सुविधाएं व्यवस्थित नहीं होना चिंता का विषय है, यदि नल-जल जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही सामने आती है तो यह न केवल स्थानीय नागरिकों के साथ अन्याय है, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल करता है. अतः यह आवश्यक हो गया है कि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से ले और नल-जल योजना को पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ क्रियान्वित करे.
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू कुमार, कुंदन सिंह, मिराज आलम, आकाश कुमार, सुनील मिश्रा, संतोष कुमार, राजू मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, दिलीप मिश्रा, दिनेश सिंह, धीरज पांडे, इंदु भूषण मिश्रा, विजय कुमार काला नाग आदि लोग मौजूद थे.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.