वेदान्तु ने गया में किया अपने एक्सक्लूसिव कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन,
बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा.
गया : वेदान्तु कोचिंग सेंटर का गया क्षेत्र में सफलता का आगाज करते हुए गया के स्वराजपुरी रोड स्थित श्री विष्णु कान्ति कॉम्पलेक्स प्रथम तल्ला नियर विक्टर एक्सरे रोड में नए ब्रान्च का शानदार शुभारंभ किया. इस वेदान्तु कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. मधु प्रिया, ज्ञान भारती वल्ड स्कूल एवं राजू वर्णवाल जदयू नगर अध्यक्ष व अवधेश कुमार सिंह डारेक्टर BIT और विकास शाह तेज टॉवर के डायरेक्टर,
गया के फ्रैंचाइज़ पार्टनर अभय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. मधु प्रिया ने कहा कि वेदांतु द्वारा शहर में अपने ब्रांच की शुरुआत की गई है, इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देती हूं. इस तरह के संस्थान की गया में जरूरत थी, क्योंकि यहां बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है. इस ब्रांच के खुलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव होगा, जो भी बच्चे यहां अध्ययन करेंगे, उन्हें अपने जीवन के मुकाम को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. मैं अपनी शुभकामनाएं संस्थान के लोगों को देती हूं.
बाइट- डॉ. मधु प्रिया, मुख्य अतिथि.
वहीं जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि वेदांतु संस्थान से जुड़े लोगों को हम हार्दिक बधाई देते हैं कि उन्होंने मगध की इस धरती पर इस संस्थान को शुरू करने का कार्य किया है. निश्चित रूप से ये लोग बधाई के पात्र हैं. इन्होंने मगध की धरती में चार चांद लगाने का कार्य किया है. हम अभिभावकों से भी कहना चाहेंगे कि वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अपनी सहभागिता निभाएं. खासकर निलेश कुमार जिन्होंने गया में कई संस्थान की शुरुआत की है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.
वही वेदांतु संस्थान के प्रोग्राम हेड ने बताया कि वैसे तो बड़े शहरों में अच्छे फैकल्टी मिल जाते हैं लेकिन छोटे शहरों में दिक्कत होती है. ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि बच्चों को अच्छे फैकल्टी उपलब्ध कराये. मुख्य रूप से संस्थान के माध्यम से बच्चों को iit और neet की शिक्षा दी जाएगी, ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि बेहतर फैकल्टी के साथ बेहतर शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराएं.
बाइट- प्रोग्राम हेड.