नूतन नगर से महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा.
गया: महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इस संबंध में भाजपा नेता संतोष ठाकुर ने बताया कि यह शोभा यात्रा नूतन नगर मोहल्ला स्थित भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय से प्रारंभ होकर प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर परिसर तक पहुंचेगी. इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा किया जाएगा. विष्णुपद मंदिर पहुंचकर महारानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे.
इस मौके पर राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद यादव, दीपक पांडे, सुनील रविदास, हीरा यादव, मंटू कुमार एवं अभिषेक कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यात्रा के दौरान देशभक्ति एवं सामाजिक समर्पण के गीतों के साथ अहिल्याबाई होलकर के योगदानों को याद किया जाएगा.
बाइट- संतोष ठाकुर, भाजपा नेता.