सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकारः कुमार गौरव.
गयाः जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बिहार के चुनाव को लेकर कहा कि पुनः एनडीए की ही सरकार बनी है, क्योंकि बिहार में विकास की रफ्तार जिस प्रकार चल रही है, उसको लेकर जनता पूरी तरह से आशान्वित है. इसलिए एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं को बिहार में जो विकास हुआ है, उसको किसी से कहने की जरुरत नहीं बल्कि विकास से सभी वाकिफ हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जिस प्रकार हर तबका, सभी जाति-धर्म को बराबर का महत्व देकर विकास किया, उसका लाभ सभी ले रहे हैं. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल, सड़क, बिजली, पानी की समस्या को जिस प्रकार दूर किया गया और विकास किया गया, उससे साधारण से परिवारों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
आगे श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार में चाहे जो भी राजनीति कितना भी कर ले इसका कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि बिहार की जनता इस बात को जान चुकी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है, वो सिर्फ विकास की बात करती है. अपने बारे में नहीं बल्कि समाज के लिए काम करती है, बिहार की जनता के लिए काम करती है. युवाओं, बेटियों, बेरोजगारों के लिए काम कर रही है.