नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा बिहार विधानसभा का चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा,
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा.
गया: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने गया के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस दौरान एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया.
प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. तेजस्वी यादव को लालू जी के स्वास्थ्य को देखना चाहिए. लालू जी बीमार है. आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं. नीतीश कुमार जी तो प्रत्येक दिन बिहार का दौरा करते रहते हैं. प्रत्येक दिन 16 घंटा से 18 घंटा काम कर रहे हैं. उनके ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं.
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि भाजपा का अपना सिस्टम है. उस सिस्टम से आगे ले जाना पड़ता है. यह सर्वविदित है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, यह तय है.
बाइट- उपेंद्र कुशवाहा, रालोमो, सुप्रीमो.