ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल में मनाया गया योग दिवस,
छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी किया योगाभ्यास.
गया जी: शहर के गया-फतेहपुर रोड स्थित ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया और शिक्षकों ने भी सभी को योग करने के लिए प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार के आसनों से अवगत कराया.
इस मौके पर स्कूल के निदेशक अमय मौर्य ने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित कर सूर्य नमस्कार से परिचित करवाया. उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. इसलिए सभी को प्रतिदिन योगा करना चाहिए.
वही उप प्राचार्य अनमोल कुमार ने बच्चों को बताया कि योग से हम जीवन को निरोगी बना सकते हैं. वहीं शिक्षक राजू रंजन, शिक्षिका सृष्टि कुमारी ने भी अपने भाषण से योग के महत्व को समझाया. विद्यालय के शिक्षक अविनाश कुमार, संदीप कुमार, सुधाकर साहिल कुमार तथा राजू रंजन ने भी बच्चों को योग करके उन्हें योग का सही प्रशिक्षण दिया.
कार्यक्रम का समापन संगीत शिक्षक अमरेश पाठक के द्वारा संगीत की प्रस्तुति कर दिया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षिका अनु सिंह तथा मनस्वी कुमारी का भी सराहनीय सहयोग रहा.