बार एसोसिएशन के विजेता पदाधिकारी को दी गई बधाई,
मनीष पंकज मिश्रा ने बुके व विष्णु चरणचिन्ह देकर किया सम्मानित.
गया: गया बार एसोसिएशन के सचिव पद पर अधिवक्ता रविंद्र प्रसाद की जीत पर खुशी का इजहार किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गया बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उन्हें हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अधिवक्ता रविंद्र प्रसाद को विष्णु चरण चिन्ह, गुलाब का बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
इस मौके पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि रविंद्र प्रसाद की जीत न्यायिक क्षेत्र में कार्य ईमानदारी, कर्मठता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में गया बार एसोसिएशन नई ऊंचाइयों को छुएगा और अधिवक्ताओं की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा. साथ ही न्यायप्रिय समाज के निर्माण में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहेगा.
रविंद्र प्रसाद ने भी इस सम्मान के लिए डॉ. मिश्रा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समुदाय की है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सबके सहयोग से पारदर्शिता, एकजुटता और विकास की दिशा में कार्य करेंगे.
बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र कुमार, अधिवक्ता विमल अग्रवाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार के नेता राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, बबलू गुप्ता, महेश यादव, मंटू कुमार, सुनील बंबइया, सारिका वर्मा, हीरा यादव, अभिषेक कुमार आदि लोग शामिल थे.
बाइट- डॉ. मनीष पंक।ज मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन.