भाजपा नेताओं ने बाबा साहेब की जयंती मनाई,
दलित बच्चों के बीच सामग्री का किया वितरण.
गया: भाजपा किसान मोर्चा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह गया विधानसभा के रविदास टोला में दक्षिणी मंडल के उपाध्यक्ष सुनील कुमार रविदास की अध्यक्षता में आहूत की गई. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा उपस्थित होकर बाबा साहेब के चरणों में माला-पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
इस मौक़े पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है, भारत के एक महान विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था. समाज में व्याप्त छुआछूत, भेदभाव और जातिगत अत्याचारों का उन्होंने स्वयं अनुभव किया, जिसने उनके जीवन की दिशा तय कर दी. डॉ. अंबेडकर ने प्रारंभिक शिक्षा संघर्षों के बीच पूरी की, लेकिन उनके ज्ञान और प्रतिभा के कारण उन्हें उच्च शिक्षा के अवसर मिले. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की, फिर कोलंबिया विश्वविद्यालय (अमेरिका) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की. वे पहले भारतीय थे जिन्होंने अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.
डॉ. अंबेडकर का जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित था. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया. उन्होंने ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’, ‘समता समाज’, ‘मूकनायक’ और ‘जनता’ जैसे संगठनों और पत्रिकाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता लाई. उन्होंने भारत का संविधान लिखा, जो विश्व का सबसे बड़ा और विस्तृत लोकतांत्रिक संविधान माना जाता है. यही कारण है कि उन्हें “भारतीय संविधान का शिल्पकार” कहा जाता है.
वही पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिवाद और धार्मिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाकर समाज को संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने आत्म-सम्मान और अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए.
इस मौक़े ओर जिला भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, संतोष ठाकुर, सुनील बंबईया, महेश यादव, बबलू गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.