श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने महादलित बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री.
गया: महान स्वतंत्रता सेनानी जनसंध के संस्थापक सदस्य शिक्षाविद्ध दिवंगत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संख्या पर शहर कर तेल बिगहा, रंगबहादुर रोड स्थित स्लम एरिया में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा समाज के सबसे वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई. इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने छोटे-छोटे बच्चों को किताब, कॉपी, कलम सहित पढ़ाई के लिए जरूरी किट वितरण किया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन को समाप्त किया जा सकता है. समाज का समग्र विकास तभी संभव है, जब हर वर्ग को समान अवसर मिले, विशेष रूप से वे जो स्लम एरिया जैसी विषम परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बिहार सरकार से मांग किया कि स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कर उन्हें फ्लैट नुमा टॉप फ्लोर युक्त आवास उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में गरिमा के साथ रहने का अधिकार है. यदि इन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और सुसज्जित आवास प्रदान किया जाए तो यह न सिर्फ उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा, बल्कि समाज में समरसता और विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा.
डॉ. मिश्रा ने प्रशासन से अपील किया कि स्लम एरिया के लोगों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए ताकि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प साकार हों यही श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सच्चे श्रद्धांजलि है.
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, सुनील कुमार, संजय चंद्रवंशी, हीरा प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.