भाजपा नेता की मुख्य प्रवेश सड़क मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने की मांग,
प्रवेश द्वारों पर गया की धरोहरों को प्रतीक चिन्ह के रूप में लगाने की दी सलाह.
गया: भाजपा बिहार प्रदेश किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गया जिला प्रशासन से मांग किया कि गया जी की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए शहर के चारों प्रमुख प्रवेश द्वारों पर चार भव्य गेट का निर्माण कराया जाये. इन गेटों पर न केवल भगवान विष्णु के चरण चिन्ह स्थापित किए जाएं बल्कि मुख्य द्वार पर गया जी लिखा हुआ बड़ा बोर्ड लगाया जाए. जिस पर गया जी में आपका स्वागत है अंकित किया जाये.
डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से आग्रह किया कि प्रत्येक गेट पर गया जी के अलावा स्थानीय आस्था के प्रतीकों को भी स्थान दिया जाए, जैसे कि एक गेट पर मां मंगला मोक्ष दायिनी का चिन्ह हो, दूसरे गेट पर मां बांग्ला का प्रतीक चिन्ह हो और एक अन्य गेट पर मार्कंडेय भोलेनाथ की स्मृति को चिन्ह के रूप में स्थान दिया जाए. यह न केवल गया जी की पहचान को सुदृढ़ करेगा, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी एक विशेष धार्मिक अनुभव प्रदान करेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि शहर का नाम ‘गया जी’ करने का जो प्रस्ताव है, उसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए. इस दिशा में पहला कदम यह हो कि आज से ही प्रशासन शहर के प्रमुख स्थानों पर ‘गया जी’ नाम के बोर्ड लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ करे.
इस मौके पर भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता आदि लोग शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.