क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क के शुभारंभ पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने दी बधाई,
कहा- पारिवारिक माहौल में लोगों के लिए है भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था.

गया: जिले के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप स्थित क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क के शुभारंभ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संतोष सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क के शुभारंभ के मौके पर डोभी, शेरघाटी औरंगाबाद सहित अन्य कई जगह से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे हैं.
साथ ही यहां रशियन डांसरों के अलावा भोजपुरी गायिका डिंपल सिंह सहित अन्य कई कलाकार भी पहुंचे हैं, जिनके द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई है. इसके अलावा बच्चों के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. पूरी तरह से पारिवारिक माहौल में लोग यहां मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं.
उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि एक बार जरूर यहां आकर आनंद उठाएं. सुरक्षा के भी पूरे प्रबंध किए गए हैं. पूरी तरह से पारिवारिक माहौल है. इसके लिए हम आयोजकों को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने एक शांतिपूर्ण माहौल में शहरवासियों को मनोरंजन का लुफ्त उठाने हेतु बेहतर व्यवस्था की है.
इस मौके पर क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क के प्रोपराइटर कालका सिंह, दामोदर सिंह, सन्नी सिंह, जिम्मी सिंह, होटल व्यवसाई अरविंद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष बसंत सिंह परमार, सोनू सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
बाइट- संतोष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता.