‘गया जी’ नाम का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत,
कहा- सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय.
गया: पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर “गया” का नाम बदलकर “गया जी” किए जाने का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है.
इस ऐतिहासिक निर्णय पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पूरी कैबिनेट को गया जी की पवित्र धरती से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि गया जी न केवल हिन्दू धर्म के पितृपक्ष श्राद्ध के लिए विख्यात है, बल्कि बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी यह एक पवित्र स्थल है. भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध दोनों की आस्था का केंद्र होने के कारण इस स्थान की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता अत्यंत विशाल है. ऐसे में नाम परिवर्तन केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने का कार्य है.
भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की है कि गया जंक्शन का नाम बदलकर “गया जी जंक्शन” किया जाए और गया एयरपोर्ट को “गया जी एयरपोर्ट” के नाम से जाना जाए. इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी इस स्थान की धार्मिक गरिमा का आभास होगा. यह कदम स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप है और इससे गया जी की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम मिलेगा.
बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, राणा रणजीत सिंह, विजय प्रसाद उर्फ काला नाग, संतोष ठाकुर, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, महेश यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.