बोधगया में मनाई गई 2569वीं बुद्ध जयंती,
शोभायात्रा में कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु हुए शामिल.
गया: बोधगया में भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई गई. इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा बोधगया के भगवान बुद्ध के 80 फीट मूर्ति से निकलकर महाविहार महाबोधि मंदिर तक निकाली गई है. इस मौके पर कई धर्म के धर्म प्रचारक, बौद्ध भिक्षु, स्कूली बच्चे शोभायात्रा में शामिल हुए.
इस मौके पर बौद्ध भिक्षु भंते आर्यपाल ने कहा कि आज भगवान बुद्ध जयंती समारोह मनाया जा रहा है. हजारों श्रद्धालु बुद्ध जयंती समारोह मना रहे है. बौद्ध श्रद्धालु इसे त्रिविद्ध बुद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं. इसका मतलब आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, आज ही के दिन बोधगया में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और आज ही के दिन उनका महापरिनिर्वाण हुआ था. किसी भी साधारण व्यक्ति के साथ इस तरह का संयोग नहीं होता, जो लोग भगवान स्वरूप होते हैं, उन्हीं के साथ ऐसा संयोग होता है. यही वजह है कि बुद्ध जयंती को बौद्ध श्रद्धालु त्रिविध बुद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं.
बाइट- भंते आर्यपाल, बौद्ध भिक्षु.