ब्राह्मण सेवा का आज मनाया जाएगा स्थापना दिवस,
विभिन्न राज्यों से जुटेंगे समाज के लोग
गया: ब्राह्मण सेवा का आज स्थापना दिवस उदासीन संगत, पंचायती अखाड़ा के प्रांगण में मनाया जाएगा, इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से समाज से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.
इस मौके पर एक प्रेसवार्ता के दौरान ब्राह्मण सेवा के सचिव बृजराज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण सेवा का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसे लेकर व्यापक तैयारी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के हजारों की संख्या में समाज के लोग जुटेंगे. साथ ही विधायक एवं कई वरिष्ठ पदों पर रहे समाज के लोग शामिल होंगे.
कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्थान के लिए विस्तृत रूप से चर्चा होगी. समाज के लोगों को क्या परेशानियां है ? और उनका समाधान कैसे हो ? इस पर लोग बिंदुवार चर्चा करेंगे. साथ ही समाज में एक जुटता बनी रहे, इसे लेकर भी कई तरह की वार्ता होगी. तैयारी को लेकर ब्राह्मण सेवा के तमाम सदस्यों के द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया है.