ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए दो वीर सपूतों को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि,
भारत माता जय के लगाए नारे.
गया: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में बिहार के दो बहादुर सपूतों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. जिनकी शहादत भाजपा किसान मोर्चा सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में दोनों वीर शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सपूत बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ सारण जिले के नारायणपुर गांव के निवासी थे. 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान वे शहीद हो गए. वही दूसरे शहीद बीएसएफ के जवान राम बाबू सिवान जिले के निवासी थे. महज तीन महीने पहले उनकी शादी हुई थी, और अब उनकी शहादत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में देश की रक्षा करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए. इन दोनों वीरों की शहादत ने बिहार को गर्वित किया है. उनकी बहादुरी और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा. उनकी वीरता को सलाम करता है.
वीर शहीदों को नमन करने वालों मे भाजपा के जिला पूर्व उपाध्यक्ष के राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, पूर्व महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, संतोष ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, विजय प्रसाद उर्फ काला नाग, सुनील कुमार, कुंदन सिंह, प्रदीप मांझी, जीतू दास, नरेश दास, विजय दास, प्रमोद दास, राहुल कुमार, राहुल दास, रंजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बाइट- मनीष मिश्रा, भाजपा नेता.