भाजपा नेताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया श्रद्धा सुमन व्यक्त,
महाराणा प्रताप के संघर्ष को किया याद.
गया: भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया. महाराणा प्रताप की जयंती के पावन अवसर पर चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने स्वाभिमान, स्वराज और आत्मनिर्भरता के लिए जीवन भर संघर्ष किया. महाराणा प्रताप का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की और जंगलों-पहाड़ों में रहकर भी मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे. उनका त्याग, बलिदान और साहस हर भारतीय के हृदय में गौरव का भाव भरता है. उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाकर यह सिद्ध किया कि सच्चे वीर कभी किसी परिस्थिती से हार नहीं मानते.
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है. जिस प्रकार उन्होंने स्वराज और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने आराम, सुविधाएं और यहाँ तक कि परिवारिक जीवन का भी त्याग किया, वह उदाहरण अनुकरणीय है. कार्यकर्ताओं को भी महाराणा प्रताप के मार्ग का अनुसरण करते हुए गरीबों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए.
श्रद्धा सुमन अपर करने वालों में संतोष ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, विजय प्रसाद उर्फ काला नाग, डॉ. विकास सिंह, शंभू शरण सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, अजय भट्टाचार्य, सुप्रिया सिंह, नीलम कंडोला, नीरज सिन्हा, हीरा यादव, अभिषेक कुमार, नागेंद्र प्रसाद शर्मा अधिवक्ता, एस राजेश आनंद अधिवक्ता, महेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता, शिवकुमार अधिवक्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता, ललन कुमार, धनेश्वर महतो, एस लूंगा, सीता देवी, महेश यादव, मंटू कुमार, धर्मेंद्र पांडे, बबलू गुप्ता, रामबालक पांडे, किशोर कुमार, मिथिलेश मिश्रा आदि लोग शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.