प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रभु नंदन प्रसाद मौर्य की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि,
लोगों ने श्रद्धा सुमन किया व्यक्त.
लोगों ने श्रद्धा सुमन किया व्यक्त.
गया: शहर के गया-फतेहपुर रोड स्थित प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. प्रभु नंदन प्रसाद मौर्या की चौथी पुण्य तिथि ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में मनाई गई. जहां शिक्षकों व स्कूल के बच्चों द्वारा अमय कुमार मौर्या के सानिध्य में श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी गई. वही उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया.
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्या ने कहा की हमारे पिताजी के आदर्श प्ररेणा के श्रोत हैं. जीवन के कठिन पलों में भी धैर्य और हौसला बनाये रखने की शक्ति प्रदान कर रहे है. वे हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कठिन मेहनत किया करते थे. शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा कैसे विकास हो ? बच्चों का जीवन बेहतर शिक्षा हासिल कर उन्हें एक अच्छा माहौल दिया जाए, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहते थे.
यही वजह है कि प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है और लोग उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हैं. उनके बताए गए मार्ग पर चलने का हमलोग संकल्प लेते हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमलोग भी लगातार प्रयासरत है.