नवादा विधि महाविद्यालय में एलएलएम एवं वोकेशनल कोर्सेज का शुभारंभ,
मगध विवि के कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ.
गया: नवादा विधि महाविद्यालय में विधि छात्रों के लिए एक नई दिशा प्रदान करते हुए एल.एल.एम. पाठ्यक्रम एवं कई वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई की शुरुआत की गई. इस विशेष अवसर का शुभारंभ मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशि प्रताप शाही एवं विश्वविद्यालय के निबंधक डॉ. विपिन कुमार. डॉ. सुशील कुमार सिंह, अजय कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई.
इस मौके पर डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि नवादा विधि महाविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर ऊँचाई पर ले जाने के लिए प्रयासरत है. एल.एल.एम. पाठ्यक्रम की शुरुआत इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्सेज के माध्यम से छात्र न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, बल्कि व्यावहारिक कौशल में भी दक्ष होंगे. एलएलएम पाठ्यक्रम की नवादा विधि महाविद्यालय में वर्ष 2004 से निरंतर माँग की जा रही थी, जो आज मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण हुई. प्राचार्य के हैसियत से मैं कुलपति तथा रजिस्ट्रार सहित सुशील कुमार सहयोग देने वाले सभी संबंधितों को महाविद्यालय परिवार की ओर से कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक धन्यवाद प्रकट करता हूँ. यह उपलब्धि विधि शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी और विद्यार्थियों को उच्चतर अध्ययन का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
वही मुख्य अतिथि डॉ. शशि प्रताप शाही ने कहा नवादा विधि महाविद्यालय में एलएलएम पाठ्यक्रम का शुभारंभ एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में दर्ज हुआ हुआ है. उन्होंने कहा कि नवादा विधि महाविद्यालय ने विधि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी एक सशक्त पहचान बनाई है. एलएलएम जैसे उच्च पाठ्यक्रम की शुरुआत से क्षेत्र के छात्रों को अब उन्नत विधि अध्ययन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय, धन और संसाधनों की बचत होगी.
कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ डीएन मिश्रा को मगध विश्वविद्यालय के कैंपस में एलएलएम एवं नवादा विधि महाविद्यालय में एलएलएम दोनों संस्थाओं का प्रभार डॉ. डीएन मिश्रा को दिया गया है. शिक्षकगण, कर्मचारियों और छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम महाविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा को और ऊँचाइयों तक ले जाएगा.
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सभी अतिथियों को मोमेंट और फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कुमार एबं सपना राजमणि के द्वारा किया गया.
बाइट- डॉ. डीएन मिश्रा, प्राचार्या, नवादा विधि महाविद्यालय.