अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्यों ने नवपदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त का किया स्वागत,
आयुक्त ने आयोग के सदस्यों को हर संभव मदद करने की बात कही.
गया: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा (गया) आयुक्त मगध प्रमंडल में नव पदस्थापित महिला कमिश्नर का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने गुलदस्ता और शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. यह कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ.
वहीं महिला कमिश्नर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान में वे आयोग की टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगी तथा हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी.
इस अवसर पर राखी अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, निर्मला देवी, विमल अग्रवाल एवं कन्हैया (टिंकु) अग्रवाल का विशेष सहयोग सराहनीय रहा.
वही अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जिलाध्यक्ष राखी कुमारी ने कहा कि आयोग के सदस्यों के द्वारा मगध प्रमंडल के नवनियुक्त आयुक्त मैडम का स्वागत किया गया है. साथ ही उनसे कई बिंदुओं पर चर्चा भी की गई है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि जो भी पीड़ित महिलाएं हमारे पास आती हैं, उन्हें हमलोग हरसंभव मदद करते हैं, साथ ही प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है. जनसेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.