कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा,
जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल.
गया: कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहर के राजेंद्र आश्रम मोहल्ला स्थित पार्टी कार्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होकर गुजरी. तिरंगा यात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा सहित जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा कायराना हमला किया गया था, जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई की और आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इसी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई है. हम भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हैं. जिन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया है. साथ ही पहलगाम की घटना में जो लोग मारे गए हैं, उन लोगों के प्रति हमलोग सच्ची श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
भारत के वीर सैनिक लगातार आतंकियों के खिलाफ मोर्चा लिए हुए हैं. उन्हें पूरा देश सलाम कर रहा है. हमलोग भी भारतीय सैनिकों के साथ खड़े हैं. यह तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए गुजरी है. साथ ही टावर चौक होते हुए वापस पार्टी कार्यालय आकर समाप्त हुई है, जिसमें पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए है.
बाइट- नैना कुमारी, अध्यक्ष, जिला परिषद गया.