क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क का हुआ भव्य शुभारंभ,
कलाकारों ने बांधी समां,
गया: गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप स्थित क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं रूस व अन्य जगहों से आए कलाकारों ने गीत, संगीत व नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति कर समां बांध दी, जिसे देखकर दर्शक झूम उठे.
इस मौके पर क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के आयोजक सन्नी सिंह ने बताया कि एक बार फिर से क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ किया गया है, जहां आर्यन कुमार, शिल्पी सिंह सहित रसियन डांसरों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. दूर-दराज से आये कलाकारों ने काफी आकर्षक प्रस्तुति की है. इसके अलावा यहां कई तरह के मनोरंजन के साधन उपलब्ध है. खासकर बच्चों के फन के लिए वॉटर पुल, स्लाइडिंग आदि की व्यवस्था है. इसके अलावा पुरुषों के साथ-साथ महिला सुरक्षा कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. पूरे परिवार के साथ लोग यहां आकर इंजॉय कर सकते हैं. पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
बाइट- सन्नी सिंह, आयोजक.
वहीं आयोजक के रिश्तेदार जिम्मी सिंह ने बताया कि एक बार फिर से क्रेज़ी वर्ल्ड वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया, जिसमें अदा खान, शिल्पी सिंह व भोजपुरी कलाकार आर्यन कुमार की काफी आकर्षक प्रस्तुति की गई. इसके अलावा रसियन डांसरों ने भी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम को देखने के लिए परिवार के साथ दूर-दराज से लोग आए हुए थे. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिये वॉटर वेव की समुचित व्यवस्था है. इसके अलावा सुरक्षा व पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई है, जहां लोग अपने परिवार के साथ आकर लुफ्त उठा सकते हैं. हम शहरवासियों से अपील करते है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वाटर पार्क का आनंद ले.
बाइट- जिम्मी सिंह, आयोजक के रिश्तेदार.