भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने वीर कुंवर सिंह को किया नमन,
नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने भी श्रद्धा सुमन किया व्यक्त.
गया: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह एक महान योद्धा थे, जिस उम्र में लोग घरों में आराम करते हैं, उस उम्र में उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. वे सच्चे देशभक्त थे और भारत मां के सपूत थे. उनकी जीवनी यह बताती है कि संघर्ष करने की कोई उम्र नहीं होती, जब दिल में जज्बा हो तो लोग सफलता पा ही लेते हैं.
यही वजह है कि 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. आज उनके जयंती को हमलोग विजयोत्सव के रूप में मनाते हैं और उनके कार्यों को याद करते हैं. भारत मां के सच्चे सपूत को आज हमलोग अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
वहीं नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनके संघर्ष की अमर गाथा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. आज की युवा पीढ़ी को बाबू वीर कुंवर सिंह के संघर्ष की कहानी को जानना चाहिए. यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन को विजयोत्सव के रूप में मनाकर हमलोग उन्हें नमन कर रहे हैं.
पूरा देश उन्हें एक महान योद्धा के रूप में याद करता है. उनका जीवन अदम्य साहस का प्रतीक है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
श्रद्धा सुमन व्यक्त करने वालों में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, मंटू कुमार, राणा रंजीत सिंह, बबलू गुप्ता, महेश यादव शाहित अन्य लोग शामिल हुए.