सुनने और बोलने की समस्या का सम्पूर्ण आधुनिक क्लिनिक ‘हियरजैप’ अब आपके शहर गया में,
सुनने और बोलने की समस्या का होगा समाधान.
गया: शहर के एपी कॉलोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप “हियरजैप” सुनने और बोलने की समस्या का सम्पूर्ण आधुनिक क्लिनिक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. यह बिहार के हियरजॅप के 25वां आधुनिक क्लिनिक है. मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि गया शहर में विश्वस्तरीय जाँच केन्द्र होना गौरव की बात है. प्रशिक्षित ऑडियोलॉजिस्ट से ही कान की मशीन ले, सुनने और बोलने की हर समस्या के समाधान के लिए मिले.
विश्वस्तरीय जाँच केन्द्र होना गौरव की बात है. उम्मीद है, अब सुनने और बोलने की किसी भी समस्या के समाधान के लिए शहर के लोगों को कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहाँ इलाज से वे संतुष्ट होंगे. ऐसे क्लिनिक राज्य के अन्य शहरों में भी खुले यही कमना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिले. हियरजैप का आधुनिक क्लिनिक की विशेषता एवं हियरिंग डिवाइस के विषय में जानकारी लेने के बाद लोग काफी प्रभावित हुए.
बाइट- अनुराग कुमार, निदेशक, हियरजैप.
वही हियरजैप के निदेशक अनुराग कुमार ने बताया कि इस क्लीनिक में एक ही छत के नीचे बोलने और सुनने से संबंधित ईलाज की आधुनिक व्यवस्था की गई है. गया में पहली बार इस क्लीनिक में सारी आधुनिक सुविधाएँ दी जा रही हैं, जो दिल्ली मुम्बई में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि देश में हजार में से दो बच्चों की जन्म से ही सुनने और बोलने की समस्या होती है. इस आधुनिक क्लिीनिक में ऐसी मशीन लगाई गई है, जिसकी मदद से जन्म के तुरंत बाद यह पता लगाया जा सकता है कि नवजात बोलने और सुनने में सक्षम होगा या नहीं. दिक्कत की पुष्टि होने के छह माह के अंदर इलाज शुरू कर देने से बच्चा सामान्य जिंदगी जीते हुए तीन साल के उम्र में नर्मल स्कूल जा सकता है. यहां साउंड एक्सपीयरेंज जोन बनाया गया है, जहां मरीज को अलग-अलग वातावरण की आवासज के बीच कान की मशीन लगाई जाती हैं, ताकि वे अपने वातावरण के अनुरूप सुनने की क्षमता को महसूस कर सकें और उचित मशीन ले सकें.
इस मौके पर विधायक मनोरमा देवी, डॉ. श्रीकांत प्रसाद सिंह, डॉ. संजीव कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें.