जदयू नेता ने जनगणना कराने के निर्णय का किया स्वागत.
गया: देश में जातिगत जनगणना कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस फ़ैसले का हार्दिक बंधन और अभिनंदन करता हूं.
इससे देश के विकास को और बिहार के विकास को नई गति मिलेगी, नई ऊर्जा प्रदान होगी और संख्या बल से पता चलेगा कि कितने संख्या बल से कौन-कौन समाज के लोग हैं ? जिससे उनके विकास को सहूलियत प्रदान होगी.
रंजीत कुशवाहा युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष गया सब 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य नगर प्रखंड गया सह अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत जिला अध्यक्ष गया सह रिटेलर उर्वरक विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष गया.
बाइट- रंजीत कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष, युवा जदयू.