गया जी: जदयू का न्यू एरिया साउथ बिसार तालाब मोहल्ला में होगा नया कार्यालय,
विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने किया निरीक्षण.
गया जीः जदयू का नया जिला कार्यालय शहर के न्यू एरिया, साउथ बिसार तालाब मोहल्ला में होगा. इस नए कार्यालय का मुआयना करने आए विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने कहा कि यह कार्यालय शहर के बीचोंबीच है. यहां लोगों को पहुंचने में आसानी होगी. साथ ही चुनाव के दौरान लोगों को दिन-रात काम करना है, उस लिहाज से यह कार्यालय ज्यादा कारगर है. मैं तमाम पार्टी के लोगों से कहना चाहूंगा कि जो भी जहां हैं, अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास को लोगों को बार-बार याद दिलाएं कि पहले बिहार क्या था ? और आज क्या है ? वहीं जदयू जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद दांगी ने कहा कि पार्टी कार्यालय के शहर में हो जाने से लोगों से मिलना तथा पार्टी की सारी गतिविधियों को संचालित करने में सहूलियत होगी.
जिला जदयू प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि पार्टी कार्यालय न्यू एरिया, साउथ बिसार तालाब के पास हो जाने से शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में नजर रखी जा सकेगी. साथ ही पार्टी से संबंधित जो भी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय पदाधिकारी आएंगे, उनके साथ बैठक करने में सुविधाएं होंगी. साथ उनका समय बच सकेगा. चुनाव करीब है, इसको लेकर पार्टी कार्यालय को यहां शहर के बीच में शिफ्ट किया गया है ताकि यहां आए दिन बैठकें आयोजित कर कार्यों का बंटवारा कर चुनाव में जमकर लगा जा सके.
इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, 20 सूत्री सदस्य शहजाद सह अरविंद प्रियदर्शी, रिंकू खान, मकसूदन रॉय, मुख्तार खां, राजेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष, बोधगया गौतम रॉय, आसिफ जफर, पप्पू दांगी, अभय सोनी, कैलाश पासवान और गौतम कुमार कुमार के अलावे अन्य पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.