महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली गई तिरंगा रैली,
मेयर सहित कई गण्यमान्य लोग हुए शामिल.
गया: महाराणा प्रताप की जयंती पर शहर में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जो मानपुर सिक्स लेन पुल से होकर कोसडीहरा गांव जाकर समाप्त हुई, जहां लोगों ने महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
रैली में शामिल मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित विभिन्न समाज के लोग भी शामिल हुए हैं. महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. जंगल में घास की रोटी खाकर उन्होंने संघर्ष किया था.
आज के युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष के बारे में जानने की जरूरत है. महाराणा प्रताप से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि लोगों को किस तरह संघर्ष करना चाहिए ? उन्होंने जो संघर्ष किया था वह काबिले तारीफ है. यही वजह है कि आज पूरा देश उनकी जयंती मना रहा है. हमलोग भी उनकी जयंती मना रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं.
बाइट- वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर, गया.