नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कंप्यूटर शिक्षण संस्थान एवं पेपर प्लेट मेकिंग यूनिट का उद्घाटन,
छात्र-छात्राओं दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण.
गया: नागेन्द्र बलराम सिंह चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा मगध क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत गया जी के पुलिस लाइन पीसीआई स्थित नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कंप्यूटर शिक्षण संस्थान, और स्वरोजगार हेतु पेपर प्लेट मेकिंग मशीन यूनिट का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार एवं गया नगर निगम के महापौर गणेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित रहे. दोनों विशिष्ट अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों तथा उपकरणों का निरीक्षण किया.
इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि ट्रस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. ट्रस्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर व सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वर्तमान समय में कपड़े की डिमांड ज्यादा होती है, अगर आप सिलाई में निपुण है तो आप अछि6 आमधनी कर सकते हैं. इसके अलावा निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. वर्तमान समय में कंप्यूटर सभी जगह उपलब्ध होता है. ऐसे में कंप्यूटर की शिक्षा मिलने से छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में कामयाबी मिलेगी.
बाइट- आनंद कुमार, एससपी, गया.
वही संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि ट्रस्ट विगत पाँच वर्षों से समाजसेवा में संलग्न है. कोविड-19 काल के दौरान संस्था द्वारा नि:शुल्क N95 मास्क, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं भोजन किट का वितरण किया गया. वर्ष 2023 में केवल ईंधन खर्च पर एम्बुलेंस सेवा आरंभ की गई, जो अब भी लगातार कार्यरत है. उन्होंने बताया कि भविष्य में नेत्र चिकित्सा शिविर (Eye Camp) और दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्राइसायकल वितरण, जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी.
बाइट- रवि रंजन सिंह, अध्यक्ष.
संस्था की सचिव सुप्रिया सिंह ने महिलाओं से आगे आकर प्रशिक्षण लेने और स्वावलंबी बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना कोई भी समाज सशक्त नहीं बन सकता.
बाइट- सुप्रिया सिंह, सचिव.
इस अवसर पर समाजसेवी हरि प्रपन्ना, वार्ड पार्षद राजू सिन्हा, ओम यादव, अभ्युदय पंकज, प्रकाश सिंह, मनीष रंजन, सिद्धार्थ सिंह, प्रभात कुमार, संस्था की शिक्षिका माधुरी श्रीवास्तव, एवं ट्रस्ट के अन्य सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.