NVM को NAAC द्वारा मिली ‘B’ ग्रेड की मान्यता,
महाविद्यालय प्रबंधन में खुशी का माहौल.
गया: मगध के लिए गर्व का क्षण है कि नवादा विधि महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘B’ ग्रेड की मान्यता प्रदान की गई है. यह मान्यता महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और विधि शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा को जाता है, जो न केवल नवादा विधि महाविद्यालय के नेतृत्व में हैं, बल्कि मगध विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन भी हैं.
डॉ. मिश्रा की दूरदर्शिता, अनुशासन और शिक्षण के प्रति समर्पण ने महाविद्यालय को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. बी ग्रेड मिलने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा नवादा विधि महाविद्यालय जाकर महाविद्याल के प्राचार्य डॉ. डी एन मिश्रा को अंग वस्त्र, विष्णु चरण चिन्ह फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई.
इस अवसर पर बधाई और शुभकामना देते हुए पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा डॉ. डीएन मिश्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय ने न केवल शैक्षणिक स्तर पर बल्कि बुनियादी ढांचे और विधि के क्षेत्र में छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. NAAC की यह मान्यता महाविद्यालय की निरंतर मेहनत, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण और उत्कृष्ट प्रशासन का परिणाम है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.एन. मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है. मैं NAAC टीम का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने हमारे प्रयासों को मान्यता दी. साथ ही मैं विशेष रूप से मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही और कुलसचिव विपिन कुमार सिन्हा का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिनका मार्गदर्शन, सहयोग और सतत समर्थन हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहा है. प्रो. शाही एक डायनेमिक, शैक्षणिक और अत्यंत मृदुभाषी व्यक्तित्व हैं, जिनके नेतृत्व ने पूरे विश्वविद्यालय को नई दिशा प्रदान की है. उनकी प्रेरणा और सकारात्मक दृष्टिकोण के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती. यह सफलता हमारे शिक्षकगण, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की सामूहिक मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है.
बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, पूर्व महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षितिज मोहन सिंह, दीपक पांडेय, सुनील रविदास, हीरा यादव, अभिषेक कुमार, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, महेश यादव, दीप रंजन वर्मा, राजकुमार राजू, सुनील प्रसाद सहित अन्य लोगों ने मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी राजू मिश्रा संतोष कुमार एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी को भी अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया.
बाइट- डॉ. डीएन मिश्रा, प्राचार्य, नवादा विधि महाविद्यालय.