मगध मोटर्स में टाटा की नयी कार की भव्य लॉचिंग,
शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल.
गया: गया-बोधगया सड़क मार्ग स्थित टाटा की फाइव स्टार सेफ्टी रेटेड प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्टोज के नये अवतार की धमाकेदार लॉन्चिंग टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता मगध मोटर्स में की गयी. टाटा मोटर्स की नयी कार ऑल न्यू अलट्रोज की धमाकेदार लॉन्चिंग के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के रीजनल मैनेजर संजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी के सहाय व मगध मोटर्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह मौजूद थे.
इस मौक़े पर मगध मोटर्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह कार पेट्रोल, सीएनजी व डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये है, जो कि पांच आकर्षक और खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. विशेष फीचर के साथ इसकी लांचिंग की गई है. यह कस्टमर के लिए हर तरह से लाभकारी सिद्ध होगी. टाटा मोटर्स का यह प्रयास रहता है कि ग्राहकों की पसंद का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखा जाए और कम पैसे में ज्यादा सुविधा दी जाये.
इस मौके मगध मोटर्स के अन्य सभी कर्मचारी, विभिन्न बैंकों व फाइनेंस कंपनी के जुड़े अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग व ग्राहक मौजूद थे.
सुधीर कुमार सिंह, डायरेक्टर, मगध मोटर्स.