अहिल्याबाई होलकर हमारे प्रेरणा स्रोत: कैलाश पाल,
पाल समाज ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई.
गया: बिहार राज्य पाल महासभा की गया इकाई के तत्वाधान में भदेजा गांव में देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़े धुमधाम से मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया.
वही अहिल्याबाई मंदिर में गया के पाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद पाल की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सह अति पिछड़ा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर इंदौर के मालवा राज्य की महारानी थी. जिन्होंने अपने कार्यकाल में अपने राज को बाहरी आक्रमण से बचाया. महिलाओं को शिक्षा, सामाजिक न्याय घर दिया. अपने राज्य में जनता के हित में कुआं, तालाब, प्याउ, मंदिर आदि का निर्माण कराया. वे हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, इनके कार्यों से हमें प्रेरणा से लेकर सत्ता में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.
कांग्रेस नेता कैलाश पाल ने कांग्रेस की नितियों की सराहना करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने घर बिहार में माई-बहिन योजना लागू की जाएगी।ल, जिसमें जरूरत मंद महिलाओं को 2500 रुपया प्रति माह देने की योजना है. उन्होनें कांग्रेस से इस बार वजीरगंज विधान सभा से टिकट मिलने की संभावना जताई. सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने भी देवी अहिल्याबाई होलकर और वर्तमान में कैलाश पाल के नेतृत्व में आस्था जताई और अन्य समाज के नेताओं ने अपना विचार प्रकट किया.
इस मौके पर दिनकर पाल, भगवान पाल, सोनु मंडल, रामेश्वर भगत, रामधार मंडल, फुतुम देवी, धन्नु भगत वलेश्वर पाल, राजेश पाल, सौरभ पाल, शम्भु पाल, रामनंन्द पाल, महेश भगत, रामचन्द्र भगत, राजकिशोर पाल, अविकेश पाल, रामकेश्वर भगत, सोनी देवी, रुधा कुमारी, रेखा देवी, कमला देवी, मुन्नी देवी आदि लोग शामिल हुए.
बाइट- कैलाश पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अति पिछड़ा समाज.