राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की सराहनीय पहल,
भीषण गर्मी में आम जनों के लिए निशुल्क स्टाल लगाया.
गया: भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महिला विंग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है. आम जनता को राहत पहुंचाने हेतु संगठन ने एक विशेष स्टॉल का आयोजन किया है, जहाँ सत्तू, लेमन वाटर एवं ठंडा पानी, चना, आम झोरा, बिस्कुट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.
इस सेवा कार्य का शुभारंभ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने किया.
इस मौक़े पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है. इस भीषण गर्मी में जरूरतमंदों को राहत देना एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने महिला विंग की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं. इस सेवा सप्ताह के दौरान संगठन के कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को ठंडा पेय उपलब्ध कराते हुए जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. राह चलते यात्रियों, रिक्शा चालकों, गरीब, मजदूरों और बच्चों ने इस स्टॉल से लाभ उठाया और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया. वही संगठन की महिला सदस्यों ने पूरे उत्साह और समर्पण भाव से सेवा की.
इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष राखी अग्रवाल, निर्मला देवी, पूजा देवी, रूपा देवी, विद्या देवी, रश्मि पुष्पा देवी, कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह, दीपक चंद्रवंशी, दीपक पांडे, महेश यादव, बबलू गुप्ता, छोटू रजक आदि लोग शामिल हुए.