पीएम नरेंद्र मोदी के 121वीं “मन की बात” कार्यक्रम का बूथ संख्या 200 पर आयोजन,
लोगों ने उनकी बातों को एकाग्रता के साथ सुना.
गया: शहर के बूथ संख्या 200 पर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 121वीं “मन की बात” कार्यक्रम भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा एवं अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में सुना गया.
इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के संदेशों की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम की घटना का प्रधानमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ उल्लेख किया, जिससे देशवासियों के हृदय में एकजुटता की भावना और मजबूत हुई।हैं. उन्होंने महान वैज्ञानिक कस्तूरी रंगन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश के मिसाइल कार्यक्रम और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए कार्य अतुलनीय हैं. रंगन जी का योगदान देश के वैज्ञानिक विकास का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहेगा.
डॉ. मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में जहां कभी आतंकवाद का प्रभाव था, वहां प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान भवन की स्थापना कर एक नई शुरुआत की है. यह पहल न केवल शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में विकास का प्रतीक है, बल्कि यह उस क्षेत्र में आशा और प्रगति का नया संदेश भी देती है.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने “मन की बात” को सुनकर प्रधानमंत्री के विचारों से स्वयं को जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया.
मन की बात सुनने वालों में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, विजय प्रसाद उर्फ काला नाग, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, पूर्व महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, बबलू गुप्ता, कुंदन सिंह आदि शामिल हुए.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.