गया: श्री रामनवमी पूजा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल लोग हाथों में तलवार व अन्य शस्त्र लेकर चल रहे थे. इसी क्रम में शहर के वार्ड संख्या 19 से श्री रामनवमी पूजा समिति के बैनर तले भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में तलवार लेकर नाचते-गाते चल रही थी, जिससे सड़क पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. वहीं जय श्रीराम के जयघोष से शहर की सड़कें गुंजायमान हो उठी.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए, जहां लोगों ने उनका स्वागत पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर किया.
इस मौके पर वार्ड संख्या 19 की निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि रामनवमी पूजा को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई है. यह शोभायात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष श्री रामनवमी पूजा के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाती है और भगवान श्री राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस बार जो झांकी निकाली गई है, उसकी खास बात यह है कि भगवान श्रीराम, मां सीता के साथ खड़े हैं और हनुमान जी उनके उनके चरण को स्पर्श कर रहे हैं. वही भगवान श्रीराम खड़े होकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. यह झांकी देखने में काफी आकर्षक है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
बाइट- मुन्नी देवी, स्थानीय महिला.