गया शहर का नाम गया जी होने पर रालोमो नेता ने मुख्यमंत्री को दी बधाई,
कहा- इससे गया जी का महत्व और बढ़ेगा.
गया: गया शहर का नाम गया जी करने को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन सचिव शक्ति कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले गया शहर के नाम से लोग जानते थे, लेकिन इसके धार्मिक महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका नाम गया जी कर दिया है. इससे लोगों में काफी खुशी व्याप्त है. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं.
गया जी नाम होने से शहर का महत्व और बढ़ेगा और यहां के लोगों को भी लोग मान-सम्मान के साथ दिखेंगे. गया शहर भगवान विष्णु की नगरी है. दूर-दराज से लोग यहां पूजा-पाठ और पिंडदान कर्मकांड के लिए आते हैं. ऐसे में गया जी नाम होने से पूरे देश-विदेश में एक अच्छा संदेश यहां से जाएगा. सरकार के इस निर्णय के लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं.
बाइट- शक्ति कुमार, प्रदेश संगठन सचिव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा.