रालोमो का 29 जून को गांधी मैदान में होगी महारैली,
प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रथ को किया गया रवाना.
गया: राष्ट्रीय लोक मोर्चा का आगामी 29 जून को शहर के गांधी मैदान में महारैली संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार प्रस्तावित है. जिसको सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा का रथ झंडा दिखाकर कार्यकारी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महासचिव डॉ. राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में रवाना किया गया.
इस मौक़े पर जितेंद्र पासवान ने कहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के अलावा राष्ट्रीय मुद्दा उठाने में अहम भूमिका में रहते है. चाहे कॉलेजियम की बात हो, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे डोमिसाइल की बात हो, चाहे रोजगार की बात हो. हमेशा जन-जन मानस के लिए आवाज उठाते रहते हैं.
आगामी 2026 में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन में सुधार होना है, यदि उत्तर भारत के लोग परिसीमन की आवाज नहीं उठाते हैं, तो दक्षिण भारत के लोग यही चाहते हैं की परिसीमन का विस्तार न हो, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने परिसीमन का मुदा उठाकर सबको अपने ओर आकर्षित करने का काम किए हैं. समय आ गया है बिहार के लोग एक होकर परिसीमन की सुधार के लिए गया के गांधी मैदान में आकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करें.
इस शुभ कार्य में उपस्थित संजय पासवान, आर्यन राज, यश प्रताप, नंदलाल पासवान, सतीश दास, युवराज कुमार, मिथुन पासवान, शिव कुमार, पासवान, गनौरी राम, मदन दास, मुरारी विंद, आदित्य कुशवाहा, रामदेव चौधरी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.