जीडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्लीनिकल कॉर्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सेमिनार का आयोजन,
छात्र-छात्राओं को दी गई कई अहम जानकारियां.
गया: शहर के जी डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्लीनिकल कॉर्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्यों के द्वारा विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर और शुगर जैसी बीमारियों से कैसे बचा जायें ? इसकी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में गयाजी जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एएन राय, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. अनुपम चौरसिया, डॉ. नीरज, डॉ. पल्लवी प्रिया, डॉ. शैलेन्द्र शामिल हुए.
यह सेमिनार टू-वे सत्र के साथ आयोजित किया गया था, जिसमें सभी चिकित्सकों ने बच्चों एवं अभिवावकों के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को लिया एवं उनको सरलता के साथ सभी प्रश्नों के जवाब दिये. सभी चिकित्सकों ने बताया कि आज की जो जीवनशैली हो चुकी है, उसके अनुसार बीपी, शुगर, हार्ट आदि बीमारियों से ग्रसित इंसान आपको हर घर में देखने को मिल जायेंगे. बीमारियां होने के मुख्य कारण लोगों ने चलना-फिरना बंद कर दिया हैं. मोबाइल में अत्यधिक समय व्यतीत कर रहे है, जिसे की शरीर पर उसके विपरीत परिणाम देखने को मिल रहे है. जरा सी धूप अब बर्दाश्त के बाहर होने लगती है, क्योंकि एसी, कूलर से हम बाहर निकलना नहीं चाहते है. शरीर को विटामिन डी मिल नहीं पा रही है.
वही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एएन राय ने कहा कि खानपान भी ऐसा ही चुका हैं, कि हर घर में बस जंक फूड हर एक अवसर पर खाएं एवं खिलाएं जा रहे है. बच्चों के लंच बॉक्स से लेकर वाटर बोतल तक या फिर बाहर में चिप्स कुरकरे सभी चीजें प्लास्टिक में आ रही हैं. जो धीरे-धीरे हमे कैंसर के चपेट में धकेल रही हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि कुछ बीमारियां जेनेटिक्स भी हो तो है जो परिवार में एक वंश से लेकर दूसरे वंश में चलते रहती हैं लेकिन उन्हें भी सतर्क होकर जीवन जीना चाहिए और जीवन शैली पर ध्यान देना चाहिए.
सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एक वैक्सीन बन गई है ,जो कि 13 वर्ष से 18 वर्ष की लड़कियों के लिए हैं, जिसकी भी जानकारी दी गई, जिससे कि भविष्य में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा न रहे.
बाइट- एएन राय, वरिष्ठ चिकित्सक.
इस अवसर पर जी डी पब्लिक स्कूल के निदेशक धरम शाही एवं स्नेहा शाही ने सभी चिकित्सकों को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही अच्छी जानकारी देने के लिए सभी का अभिवादन किया. सभी चिकित्सकों ने भविष्य में और भी सत्र आयोजित करने के बारे में भी बताया.
बाइट- धरम शाही, डायरेक्टर, जीडी पब्लिक स्कूल.