पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ,
सेवा भारती महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ बनाएगी आत्मनिर्भर.
गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया में सेवा भारती के पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया. अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने को लेकर इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभका किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त महामंत्री विजय पुराणिक, बोधगया मठ के स्वामी विवेकानंद गिरी, महाबोधि मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु डॉ. मनोज, सेवा भारती बोधगया के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.
वही कार्यक्रम में पितृपक्ष मेला के दौरान निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टरों एवं मेडिकोज को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बौद्ध
और वैदिक परंपरा के प्रतिनिधियों ने भी आशीर्वचन दिए.
मुख्य वक्ता विजय पुराणिक ने कहा कि यह शुरुआत एक सेवाभाव है. कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभात सिन्हा ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.
वही सेवा भारती के बोधगया नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बोधगया में सेवा भारती का यह पहला निशुल्क सिलाई केंद्र खोला गया है, इसका मुख्य उद्देश्य आसपास के वंचित महिलाओं को प्रशिक्षण देना है, साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके. इस कार्यक्रम में आरएसएस से जुड़े कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं. आने वाले समय में इस तरह के केंद्र का और भी विस्तार किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी मुहैया हो सके और वे अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सके.
बाइट- संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, सेवा भारती, बोधगया.