सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु कामना के लिए की वट सावित्री पूजा,
विभिन्न जगहों पर की गई वट सावित्री पूजा.
गया: जिले में वट सावित्री पूजा की अहले सुबह से धुन है. जहां शहर से लेकर गांव तक विभिन्न जगहों पर महिलाओं द्वारा पूरे विधि विधान से बट सावित्री पूजा की गई.
इसी क्रम में गया जिले के अतरी प्रखंड के बैरका गांव में सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु के लिए वट सावित्री पूजा की. सुहागिन महिला सोलह सिंगार, हाथों में मेहंदी राचाकर सज-धज कर विधिवत तरीके से वट वृक्ष को पूजा अर्चना कर रही हैं.
इस संबंध में सुहागिन महिला सोनाली सिंह ने बताया कि मैं पहली बार वट सावित्री पूजा कर रही हूं. यह पूजा पति के दीर्घायु के लिए किया जाता है. महिलाओं का बेसब्री से इस दिन का इंतजार रहता है. पूजा के लिए कई दिन पहले से तैयारी करते हैं. बाजार से जाकर सामान खरीदते हैं. सोलाह श्रृंगार कर मेहंदी रचाकर पूजा करते हैं. इस दिन कथा सुनते हैं. पति को पंखा झेलते है. पैर धोते हैं, हाथ में रक्षा सूत्र बांधते है. माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लेते हैं.
बाइट- सोनाली सिंह, श्रद्धालु.