वर्षों से चली आ रही भू माफिया से जमीन की लड़ाई मामले में 144 आदेश,
शांति भंग होने की आशंका पर की गई कार्रवाई,
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार.
गया जी: जिले के बुनियादगंज थानाक्षेत्र के रूपसपुर में 4 एकड़ 20 डिसमिल जमीन की लड़ाई सिविल कोर्ट के साथ अब एसडीएम कोर्ट पहुंच गई. एसडीएम कोर्ट ने उक्त जमीन पर धारा 144 लागू कर दिया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि सम्बन्धित मामले में न्याय की अपेक्षा है ताकि उक्त जमीन पर वह अपना कामकाज कर सकें. इधर एसडीएम किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले मानपुर प्रखण्ड के सीओ से रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट के आधार शांतिभंग की आशंका को देखते हुए सम्बन्धित जमीन 306/334 पर 144 का आदेश दिया गया है.
वहीं पीड़ित पक्ष दामोदर कुमार का कहना है कि उसने खतियानधारक अहमद से 2016 में जमीन खरीदा था. इसके कुछ वर्षों बाद 2018 में दूसरे पक्ष से करीब आधा दर्जन लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करा लिया. यह मामला उजागर हुआ तो 2018 में सिविल कोर्ट में 2023 तक केस चला तो एक भी तारीख पर विपक्षी नहीं आया. इस पर जज ने के डिसमिस कर दिया. केस डिसमिस होने की भनक जब विपक्षी को लगी तो उसे मिसलेनियस फाइल किया पर अब तक दूसरा पक्ष गवाही के लिए नहीं आया है. दामोदर कुमार का कहना है कि इस मामले में हम मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं. जमीन मेरी हिने के बावजूद हम कुछ भी उस पर नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी जगह गुहार लगाई है. अब एसडीएम ने 144 का आदेश दिया है. हम सरकार से यही अपेक्षा रखते हैं कि हमें शीघ्र ही इस मामले में उचित न्याय दें.